जशपुर : जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 नग मोबाइल भी जप्त किया हैं आरोपियों की तलाश करने में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है
मामले के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम खुटापानी निवासी चंद्रमणि यादव रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका चिकनीपानी तिराहा में मोबाइल एवं स्टेशनरी का दुकान है। 20 जुलाई की रात्रि 8:00 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन 21 जुलाई के प्रातः 8:00 बजे दुकान में आने पर देखा कि शटर मैं लगा ताला नहीं था, दुकान के अंदर जाने पर सामान अस्त-व्यस्त था एवं मोबाइल के रेट में रखे मोबाइल 7 नग भी मौजूद नहीं था, दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर एक लड़का चेहरे पर गमछा बांधे दुकान में अंदर प्रवेश कर रेक में रखे मोबाइल को चोरी करते दिखा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बागबाहर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 457 380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान थाना बागबाहर द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाही करते हुए CCTV फुटेज के आधार पर पतासाजी कर प्रकरण के संदेही निर्दोष एक्का को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी जस्टिन मिंज एवं 01 अन्य अपचारी बालक के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना घटित करना बताया। आरोपी निर्दोष एक्का उम्र 18 साल 03 माह एवं जस्टिन मिंज उम्र 19 साल दोनों निवासी चिकनीपानी बरपारा थाना बागबाहर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना में शामिल 1 अन्य अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 7 नग मोबाइल को जप्त किया गया एवं बाल संप्रेषण गृह भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक जे.आर. कुर्रे, प्र.आर.मुनेश्वर भगत, आरक्षक वीरेंद्र यादव, आरक्षक सुंदर भगत, आरक्षक घनश्याम प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।