Breaking News
POLICE : यातायात पुलिस जशपुर द्वारा एन एच 43 मेंआम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति किया जा रहा है जागरूक,CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेशतेज रफ्तार कार की चपेट में आया सायकिल सवार, घटना स्थल पर ही हुई मौत, सरगांव पुलिस ने कार चालक को लिया हिरासत में, कर रही कार्यवाही,CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार, CG CRIME : दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा,Police : यातायात पुलिस के द्वारा शहर में चलने वाले ऑटो वाहनों के दस्तावेज की गई जांच,साथ ही स्वास्थ्य शिविर लगा कर ऑटो चालकों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण,,,समाजसेवी हनुमान प्रसाद जैन को श्रद्वाजंलि देने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से पहुंचें अतिथि,अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,Police mungeli : जिले में पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चला रही जागरूकता अभियान, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत साढ़े 3 सो से अधिक लोगों पर 1 लाख रुपये से अधिक की चालानी कार्यवाही,CG CRIME : मारपीट कर 50 हजार की लूट करने वाले दो आरोपियों को 48 घंटे के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम सहित घटना में प्रयुक्त स्कूटी जप्त,,,

CRIME: वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ ने पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ”ईगल“,46 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार।

जशपुर: पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा रामगोपाल गर्ग द्वारा वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के लिये ऑपरेशन ”ईगल“ चलाने के निर्देश दिए गये थे, जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना/चौकी स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर विगत 01 सप्ताह के भीतर लगभग 50 वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस अभियान की मॉनिटरींग एवं तामीली हेतु जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को लगाया गया था।

 

स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये ऑपरेशन ”ईगल“ के तहत् *थाना सन्ना के अप.क्र. 27/2004 धारा 121(क), 124(क), 307, 34 भा.द.वि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जारी स्थाई वारंटी सुरेन्द्र उर्फ सुले निवासी कमलापुर थाना कुसमी जिला बलरामपुर* को दबिश देकर उसके गृह ग्राम से दिनांक 09.01.2023 को गिरफ्तार किया गया है।

 

टीम को थाना कुनकुरी को *वर्ष 1997 से फरार स्थाई वारंटी राजकुमार साव निवासी मेन रोड कुनकुरी* को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, इसके साथ अन्य 05 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, इसके अलावा थाना जषपुर ने 03, थाना दुलदुला ने 01, थाना तपकरा ने 01, थाना कांसाबेल ने 02, चौकी दोकड़ा 01, थाना फरसाबहार 02, थाना बगीचा 11, चौकी पण्डरापाठ 02, थाना सन्ना 04, थाना नारायणपुर 01, चौकी सोनक्यारी 01, थाना पत्थलगांव 05, थाना बागबहार 05, थाना तुमला द्वारा 01 स्थाई वारंट तामील किया गया। इनमें से कई शातिर आरोपियों के संबंध में लुकछिप कर रहने की जानकारी मिली थी, कई शातिर आरोपी जिले के अपराध में संलग्न होने से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर पहचान छिपाकर सीमावर्ती जिलों में रहने लगे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गये सभी वारंटियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

CG Breaking : अत्यावश्यक सेवा संधारण को देखते हुए शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किये जाने का किया प्रतिषेध,छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया आदेश

अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 2 आरक्षक अपने पद से सेवानिवृत्त हुये, प्रभारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू (भा.पु.से.) द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई,

Rashifal

error: Content is protected !!