CRIME :  जुआ-सट्टा के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही,जुआ-सट्टा खेल रहे 7 आरोपियों पुलिस ने किया गिरफ्तार,

जिले में जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जुआ-सट्टा खेलने वाले 07 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना लोरमी द्वारा ग्राम तेली मोहतरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे चार आरोपी 1) तुषार गंधर्व, 2) धर्मेन्द्र यादव, 3) जेठूराम साहू, 4) रामलाल साहू के कब्जे से राशि 1010/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा ग्राम तेली मोहतरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे तीन आरोपी 1) तोरण जायसवाल, 2) बलदेव गंधर्व, 3) हीरालाल साहू, के कब्जे से राशि 820/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।

Rashifal