मुंगेली: सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में मुंगेली पुलिस को सफलता मिली है,मामल में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी चोर हिमांशु पटेल, मनीष चौहान, अरूण कोशले, रवि उर्फ मोनू चौहान को गिरफ्तार किया है, वहीं आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये सामग्रियो सहित चोरी में प्रयुक्त वाहन ऑटो एवं औजार कुल कीमती 1 लाख 8 हजार रुपए किया गया बरामद किये है।
इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 जनवरी को ग्राम संगवाकापा मुंगेली निवासी प्रार्थी कमलेश कुमार मरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके सुने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर में रखे दहेज के बर्तन, घरेलू उपयोगी सामान आदि चोरी होने की रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना से सूरीघाट निवासी संदेही आरोपी रवि उर्फ मोनू चौहान से पूछताछ करने पर अन्य आरोपी मनीष चौहान, अरूण कोशले, हिमांशु पटेल के साथ दिनांक 16 जनवरी की रात्रि 15 नग कांस का लोटा, 13 नग कांस का थाली, 02 नग पितल हउला, 02 नग पीतल गंजा को चोरी करना एवं 22 जनवरी की रात्रि पुनः उसी मकान में ताला तोड़कर फ्रीज, गिफ्ट आईटम, टिन, कढाई, पूड़ी मशीन, पुराना संदूक, दाल, चावल डिब्बा आदि को चोरी कर आरोपी अरूण कोशले के ऑटो क्रमांक सीजी 28 एम 0250 में ले जाकर घर में रखना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई समस्त सामग्रियों सहित चोरी में प्रयुक्त ऑटो एवं हथियार रॉड, पाना, पेंचिस आदि कीमती 1 लाख 8 हजार रूपये जप्त कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।