जांजगीर : जिले की पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में पुलिस ने 90 पाउच देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है वहीं मोटरसाइकिल भी जब्त की है पुलिस अधीक्षक कार्यालय जांजगीर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 10 जनवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने मो सा. से भारी मात्रा मे देशी शराब लेकर खोखरा से कुटरा की तरफ बिक्री करने लेकर जा रहा है, सूचना पर थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा भड़ेसर मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी विजय कश्यप उम्र 35 वर्ष ग्राम कुटरा थाना पामगढ़ निवासी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से प्लास्टिक बोरी में 90 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब जिसकी कुल मात्रा 16.200 लीटर कीमती 7200/- रुपए एवं मोटर साइकिल कुल जुमला कीमती 37200/- रुपए बरामद कर आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 20/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी विजय कश्यप को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पामगढ़ उपनिरीक्षक सनत कुमार मांत्रे, सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुसुम, प्र.आर.संतोष पाण्डे, राजेश कोशले, आरक्षक राजेश कश्यप, श्याम ओग्रे, उमेश दिवाकर का योगदान रहा।