मुंगेली जिले में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा मुखबिरों की सूचना पर सूरीघाट तालाब के पास दबिश देकर देकर सट्टा खेल रहे आरोपी विक्की ठाकुर के कब्जे से राशि 550/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुुंगेली में अपराध क्रमांक 271/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसी प्रकार सुरदा राईस मिल के पास दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी भूपेन्द्र दुबे के कब्जे से राशि 210/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुुंगेली में अपराध क्रमांक 271/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 6 के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
इस तरह से, मुंगेली जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सक्रिय कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई थाना/चौकी के अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अपराधियों के खिलाफ की जा रही है। मुंगेली पुलिस इससे समाज में क़ानून और न्याय के माध्यम से विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहती है।