Advertisements

मुंगेली जिले में जुआ, सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस एवं सायबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा आम जगह हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना पर 07 आरोपियों संजू चौहान उर्फ बंटी पिता शांतु, आल्हा पीपरे पिता मुकुत, अनूप गुप्ता पिता हेमकुमार, फैजान खान पिता रफीक, मनीष बंजारे पिता अनिल, सुनील कुमार पिता अशोक कोशले, केशव श्रीवास पिता दिनेश को मौके पर पकड़ा गया तथा आरोपियो के कब्जे से 56400/- रू. तथा 52 पत्ती तास जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
Advertisements
