क्राइम : गोठान में लगे लोहे का एंगल चोरी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, आरोपी इशरार खान को पकड़ने में ग्रामीणों का रहा सहयोग,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक  09.फरवरी2023 को प्रार्थी निरंजन सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी चरईडांड (डीपाटोली) ने चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.फरवरी.2023 को शाम करीब 6:35 बजे प्रार्थी को मोबाइल के जरिये पता चला कि ग्राम साईंटांगरटोली निवासी एक लड़का ग्राम चरईडांड स्थित गौठान से घेरा के लिए फेंसिंग तार लगाने वाला लोहे के एंगल को चोरी कर भागने की सूचना पर तत्काल वहां पहुंचा तो देखा कि वहां के गांव वाले लोग एक व्यक्ति को घेरकर रखे थे जिसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम इशरार खान, उम्र 25 वर्ष निवासी साईंटांगरटोली का होना बताया जो ग्राम चरईडांड स्थित गोठान के घेरा में फेंसिंग तार लगे हुए 08 नग लोहे के एंगल कुल कीमती 4800/- रुपये को चोरी कर अपने मोटरसाइकिल में बांधकर ले जा रहा था जिसे गांव वालों ने चोरी करते देखकर पकड़ कर रखा था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी लोदाम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आए दिन गोठान में चोरी होने तथा गोठान में चोरी करने वाले चोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए गोठान में चोरी करने वाले आरोपी इशरार खान उम्र 25 वर्ष निवासी साईंटांगरटोली चौकी लोदाम थाना व जिला जशपुर से पूछताछ करने पर उसने अपने मेमोरेंडम कथन में बताया कि इससे 2 दिन पूर्व भी वह उसी गोठान से 07 नग लोहे के एंगल को चोरी कर आसपास के क्षेत्र के एक कबाड़ी वाले के पास बेचना और पुनः 08 नग लोहे के एंगल को चोरी कर भाग रहा था जिसे गांव वालों ने पकड़ लिया आरोपी के कब्जे से 08 नग लोहे के एंगल कुल कीमती 4800/-रुपये तथा आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो को जप्त किया
गया है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य गवाह पाए जाने से दिनांक 10.फरवरी.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक ललित सिंह नेगी चौकी प्रभारी लोदाम, प्रधान आरक्षक 388 विजय कुमार खुंटे,आरक्षक 305 हरिहर यादव तथा आर.710 अशोक प्रधान का विशेष योगदान रहा
——–000——-

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,