CRIME: बेरहमी से मजदूर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट।

CRIME: बेरहमी से मजदूर ने ठेकेदार को उतारा मौत के घाट।

 

 

 

 

छत्तीसगढ़ में इन दिनों हत्या के मामले अचानक से बढ़ने लगे है। रोजाना राजधानी में ही किसी ना किसी इलाके से हत्या का मामला सामने निकल कर आ ही जाता है। ऐसे में राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र से अब दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है ।

 

बता दें कि मजदूर ने अपने ही ठेकेदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया । मिली जानकारी के अनुसार मजदूर ने ठेकेदार की रॉड से मारकर हत्या कर दी.

 

आरोपी मजदूर का नाम रोमन लाला कन्नोजे बताया जा रहा है। मजदूर ने ठेकेदार रमेश मुर्मी उर्फ बालाजी के सिर पर रॉड माे हमला कर दिया. फिलहाल आरोपी मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

ऑपरेशन आघात : जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा डेढ़ करोड़ का शराब। दो दिन पहले ही पंजाब से बिहार तस्करी कर रहे डेढ़ करोड़ रुपए की पकड़ी थी शराब।। विवेचना दौरान हुए खुलासे के आधार पर मध्य प्रदेश के जिला अनूपपुर से एक और आरोपी को ट्रक सहित ले आई जशपुर पुलिस

Rashifal