ताजा खबरें

CRIME VIDEO : लाखों के सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम चोरी करने वाले तीन आरोपियों को बिरेझर पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 

धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.06.23 के दरम्यानी रात्रि प्रार्थी टीकाराम सिन्हा पिता स्व0 मान सिंह सिन्हा 61 वर्ष साकिन सिरी चौकी बिरेझरना कुरूद जिला धमतरी के अज्ञात द्वारा चोर द्वारा रात में प्रार्थी के घर के पीछे के दरवाजे को खोलने वाला मकान प्रवेश कर दो आलमारी में सोने-चांदी के जेवरत एवं नगदी राशि कुल जुमला 2,18,000/- रु. को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 343/2023 धारा 457, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के तत्काल कार्रवाई के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा तेनभुरकर साहू के मार्गदर्शन में मानक दृष्टिकोण। कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में चौकी प्रभार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान घटना के पतासाजी की जा रही थी, कि मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेह बिसम्भर सैन बिल्कुल विजयचिंचरी की संभावना संदेह पर पता लगाना कर मिलने पर पूछताछ की गया, जो पहले तलमटोल करता रहा, जिसे जिम्मेवार से चौक पर अपने साथी केश कुमार एवं वेद प्रकाश ध्रुवंशी के साथ रणनीति का प्लान बनाने की घटना को अंजाम देना बताता है तथा सोने-चांदी को मुथूट गोल्ड फायनेस कंपनी में निर्णय केशकुमार का पूर्व लेन देता है होने से 120000/- रु. (राशि एक लाख बीस हजार रुपए) में फायनेंस का दावा है कि आप किसकी रकम में बंटवारा कर रहे हैं और पंचगणो से अलग-अलग जुमला नगदी राशि 52,900/- रु. एवं सोना चांदी की जेवर
2,03,000/- रुपये जुमला कीमती 2,55,900/-रू. (दो लाख पचपन हजार नौ सौ रुपये) को बरामद कर आरोप के खिलाफ स्पष्ट सबूत मिलने से मामले में गिरफ्तार कर चार्ज रिमांड पर भेज दिया गया है।
*आरोपीगण*-:
1. बिसम्बर से ठीक विजय पिता टीकम सेन उम्र 27 साल साकिन चिंवरी चौकी विरेज़र 2. केश कुमार पिता देमन राम साहू उम्र 31 साल साकिन चिंवरी चौकी बिरेज़र 3. वेदप्रकाश ध्रुवंशी पिता ध्रुवकुमार ध्रुवंशी उम्र 29 साल साकिन खर्रा चौकी बिरेज़र थाना कुरूद जिला धमात्री (छ.ग.)

उक्त कार्यवाही में उप-निरीक्षक गोवर्धन सिंह ठाकुर, सउनि0जगदीश सोनवानी, प्रआर0 शेषनारायण पाण्डेय, सोहन ध्रुव, आर0 जितेन्द्र चंद्राकर, महेश पटेल, टिकेश्वर साहू, डोमन साहू, विशेष ध्रुव भगवान साहू का योगदान रहा है।

 

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal