ताजा खबरें

क्राइम: विदेशी पिस्टल सहित लाखों का हथियार जब्त, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।

 

मुंगेर: में हथियार तस्करों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र में की कार्रवाई। तीन BBM विदेशी पिस्टल, तीन देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ 9 तस्कर को किया गिरफ्तार। और एक वाहन को भी किया जप्त। SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी। दरअसल मुंगेर पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार एवं कारतूस के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई।

 

वही उन्होंने बताया कि सूचना मिली की कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत मक्ससपुर निवासी सचिन विश्वकर्मा के घर पर हथियार तस्कर एकत्रित होकर हथियार की खरीद बिक्री करेंगे इसी सूचना के आलोक में छापेमारी दल का गठन किया गया। जहां बिन्द बारा मोड़ के समीप चेकिंग की कार्रवाई शुरू की गई। तभी उजले रंग की कार को देख कर रोका गया तथा विधिवत पूछताछ किया गया। वही पूछताछ के क्रम में सवार व्यक्तियों ने अपना अपना नाम कुणाल कुमार एवं ऋषिकेश कुमार बताया वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति का विधिवत तलाशी के क्रम में कुणाल कुमार के पास से दो मोबाइल ₹2000 एवं ऋषिकेश के पास से दो मोबाइल तथा कार की डिक्की में कटा हुआ स्पेयर टायर पाया गया।

 

जिसमें 7.65 एमएम का दो पिस्टल, चार मैगजीन एवं कारतूस जप्त किया गया. जब दोनों से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शर्मा टोला के सचिन विश्वकर्मा से 70 हजार में हथियार एवं कारतूस खरीद कर ले जा रहा है. वही गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर सचिन विश्वकर्मा के घर पर छापेमारी की गई तो उसके घर के एक कमरे से हथियार मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया गया। वहीं सचिन विश्वकर्मा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मक्ससपुर में राजा शर्मा एवं मलयपुर के गोल्डन कुमार के साथ मिलकर हथियार बिक्री करता है वहीं सचिन विश्वकर्मा के बयान के आधार पर राजा शर्मा के घर पर छापेमारी एवं तलाशी कार्रवाई किया गया।

 

जिसके घर से हथियार मैगजीन नगद राशि एवं मोबाइल जप्त किया गया तत्पश्चात सचिन कुमार के बयान के आधार पर ही प्रवीण कुमार शर्मा के घर पर छापेमारी व तलाशी ली गई इस के क्रम में अर्ध निर्मित मैगजीन मोबाइल इत्यादि सामग्री बरामद किया गया। इसी प्रकार छापेमारी के दौरान बीबीएम पिस्टल 3, देसी पिस्टल तीन,देसी कट्टा एक, रिवाल्वर एक, राइफल एक, जिंदा कारतूस 57, मिस फायर कारतूस 08, खोखा 19,मैगजीन 14, अर्ध निर्मित मैगजीन 12,मोबाइल 10, नगद राशि 26000,एक वाहन तथा हथियार निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री के साथ कुणाल कुमार, ऋषिकेश कुमार, सचिन कुमार, राजा कुमार, प्रवीण कुमार,बीरु कुमार, गोल्डन कुमार,राकेश कुमार एवं चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। वही एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने बताया कि सभी गिरफ्तार हथियार तस्कर का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

Rashifal