जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की तपकरा पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, 4 लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर दिल्ली ले जा रही थी,वही गिरफ्तार की गई महिला के पास से चारों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया,
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तपकरा क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति ने 22 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की सहित अन्य 3 लड़कियों को एक महिला नीलम कुजूर द्वारा दिल्ली में काम करने से ज्यादा पैसा मिलने का लालच देकर बस में बैठाकर दिल्ली ले जा रही है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर महिला के विरूद्ध धारा 363, 370(4), 374 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई,
जाँच के दौरान थाना प्रभारी तपकरा द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये मुखबीर की सूचना पर अपहृताओं एवं आरोपिया की पतासाजी करते हुये दबिष देकर रायगढ़ बस स्टैंड से आरोपिया नीलम कुजूर के कब्जे से उक्त नाबालिग लड़कियों को सकुषल बरामद कर तपकरा थाना लाया गया। अपहृताओं ने पूछताछ में बताया कि उनसे नीलम कुजूर विगत 4-5 दिन पूर्व से ही दिल्ली में काम करने से ज्यादा पैसा मिलेगा कहकर लालच दे रही थी, जिससे वे सभी झांसे में आ गये और आरोपिया बस में बैठाकर उन्हें दिल्ली ले जा रही थी। पुलिस द्वारा आरोपिया के कब्जे से बस का टिकिट को जप्त किया गया है।वही मामले में पुलिस ने आरोपिया नीलम कुजूर उम्र 36 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है।
प्रकरण की विवेचना, अपहृताओं की बरामदगी एवं आरोपिया को गिरफ्तार करने में उ.नि. एल.आर. चौहान, प्र.आर.राजेश कुजूर, आर. राजेन्द्र रात्रे, आर. संतु यादव, म.आर.सुनीता केसरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।