ताजा खबरें

शातिरों के सुनहरे जाल में फंसा सीआरपीएफ का जवान,ढाई लाख पाने के चक्कर मे इस तरह गंवा दिए 18 लाख की रकम

रायपुर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। केसीसी लाटरी में ढाई लाख का बम्पर ड्रा निकलने का झांसा देकर,शातिर ठग ने सीआरपीएफ के एक जवान से 18 लाख रुपए झटक लिए। ठगी का शिकार हुए सीआरपीएफ के जवान की पत्नी की शिकायत पर कांकेर जिले के नरहरपुर थाना में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू की है। पुलिस से की गई शिकायत में प्रार्थिया श्रीमती संगीता मरकाम ने बताया है उनके पति दिलराज मरकाम बलरामपुर जिले में सीआरपीएफ में तैनात हैं। दिलराज मरकाम के मोबाइल पर 20 जनवरी को एक काल आया। कॉलर ने स्वयं का नाम राणा प्रताप सिंह बताते हुए,उनके मोबाइल नम्बर पर ढाई लाख का लॉटरी लगने की बात बताई। शातिर के बिछाए जाल में फंस कर दिलराज मरकाम ने लाटरी की रकम प्राप्त करने के लिए 16 हजार 150 रुपए,कॉलर द्वारा बताए गए खाते में आन लाइन ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद शातिर ठग ने जवान को डेढ़ करोड़ का कार देने का झांसा देकर अलग अलग समय पर अलग अलग खाते में 18 लाख रुपए जमा करा लिए। प्रार्थिया के मुताबिक शातिर ठग की मांग पूरी करने के लिए उनके पति कई लोगो से उधार लिए। 18 लाख रुपए ऐंठने के बाद भी जब रुपए मांगने का सिलसिला जारी रहा तो दिलराज को स्वयं के ठगे जाने का अहसास हुआ। अपराध दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal