जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत टांगरगांव में 4 अगस्त को होने वाले जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है। अपने आदेश में कलेक्टर ने बारिश ओैर कोविड 19 के संक्रमण का हवाला दिया है। कलेक्टर के आदेश का स्वागत करते हुए भाजपा के युवा नेता और जिला पंचायत के सदस्य सालिक साय ने स्टील प्लांट की प्रक्रिया को पूरी तरह से रोकने का आदेश देने का मांग करते हुए,कलेक्टर को पत्र लिखा है। अपने पत्र में सालिक साय ने कहा कि कांसाबेल सहित पूरे जिले में इस प्रस्तावित स्टील प्लांट का पुरजोर विरोध हो रहा है। जिले की शत प्रतिशत जनता इसके विरोध में खड़ी हुई है। उच्च न्यायालय और ग्रीन ट्रीब्यूनल में भी मामला विचाराधीन है। इस प्रस्तावित प्लांट की अनुमति की प्रक्रिया में भी गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। खास कर प्लांट स्थापित किए जाने के संबंध में अब तक वनविभाग और जल संसाधान विभाग ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है और ना ही पेसा एक्ट के तहत अधिसूचित क्षेत्र में होने वाले विशेष पंचायत सभा में प्रस्ताव पारित किया गया है। इन सारे तथ्यों को ध्यान में रखते हुए टांगरगांव में प्रस्तावित स्टील प्लांट की निर्माण प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगाना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि टांगरगांव में मां कुदरगढ़ी स्टील एंड एनर्जी प्रा लिमिटेड नामक कंपनी तकरीबन 6 सौ करोड़ रूपए की लागत से स्टील प्लांट लगाने जा रही है। इसके लिए पर्यावरण क्लियरेंस की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 4 अगस्त को जनसुनवाई की तिथि तय की गई थी। लेकिन इससे पहले ही जिले में इस प्रस्तावित उद्योग को लेकर विवाद और विरोध का बवंडर उठ खड़ा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी इस प्लांट के विरोध में खुल कर सामने आ गई है। भाजयुमो ने 2 अगस्त को इस प्लांट के विरोध में मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन करने की घोषणा कर चुकी है।