भीम आर्मी के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला, पीठ को छूकर निकली गोली।

 

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद इलाके में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला हुआ है. हरियाणा नंबर की कार से आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर 4 राउंड फायरिंग की. गोली उनके पेट को छूते हुए निकल गई. फायरिंग में कार के शीशे भी टूटे गए हैं. घायल अवस्था में चंद्रशेखर आजाद को अस्पताल ले जाया गया है. हमले के वक्त वह दिल्ली से घर जा रहे थे।

 

जानकारी के मुताबिक गोली आजाद के कमर को छूते हुए निकल गई. घायल अवस्‍था में उन्‍हें देवबंद के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रेशखर का इलाज चल रहा है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Rashifal