एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।

एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद रायपुर पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए इन छात्रों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। पकड़े गए चारो युवक पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के छात्र है।

 

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड हुआ, जिसमें पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस के भीतर एक्टिवा CG 04 ML1883 में बिना हेलमेट चार छात्र जानलेवा स्टंट करते हुए जा रहे थे। वायरल वीडियो SSP प्रशांत कुमार अग्रवाल ने संज्ञान मे लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। ASP जयप्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में वाहन चालक सहित सभी लड़को को घंटे भर के भीतर में पकड़ कर वाहन जब्त किया गया।

 

थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध विशाल कुजुर द्वारा बताया गया कि थाना टाटीबंध एवं सरस्वती नगर थाना स्टाफ के द्वारा उक्त वाहन चालक एवं सवार छात्रों को पकड़ा गया और उनके विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 39/192, 125/194 ,(C)129/194(D), 184, 130(3) के तहत पंचनामा तैयार किया गया है जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वाहन चालक के विरुद्ध लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।

Rashifal