दिल्ली: के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिiया ने अपनी गिरफ्तारी और सीबीआई जांच को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। मनीष सिसोदिया की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी करेंगे। दोपहर 3.50 बजे इस मामले की सुनवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली सरकार को अगले महीने वार्षिक बजट पेश करना है। मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री हैं।
सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के दौरान भी मनीष सिसोदिया के वकीलों ने बजट पेश करने की बात कही थी। हालांकि उन्हें पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया था।
आप सूत्रों ने कहा कि राज्य का वार्षिक बजट पेश करने की जिम्मेदारी परिवहन और राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत पर आ सकती है।
सोमवार को क्या हुआ ?
मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने स्पेशल कोर्ट के सामने पेश किया। सोमवार की सुबह से इस मामले को लेकर काफी गहमा-गहमी महसूस की जा रही थी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे वहीं दिल्ली में कई कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने डिटेन भी कर लिया था।