ताजा खबरें

धमतरी क्राइम : एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को कुरूद पुलिस ने रायगढ़ से किया गिरफ्तार,आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित अन्य जिलों में भी है अपराध दर्ज,

 धमतरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धारा 420,34 भादवि०के प्रार्थी जगतु पाल पिता परदेशी पाल उम्र 61 वर्ष साकिन चोरभटठी के आरोपीगण द्वारा मोबाईल नंबर 8085684664. 8902225180, 847805341, 9593522494, 9471122319 से फोन करके एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के नाम से खाता क्र०-: 77830100006603 एवं खाता कं०-: 0656053000005010 पर कुल 3,36,000/- रू० प्रार्थी से प्राप्त कर धोखाधडी की है।

CG CRIME : ठगों पर पुलिस की कार्यवाही, करोडों की ठंडी करने वाले चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 डायरेक्टरों को मुंगेली पुलिस कर चुकी पूर्व में गिरफ्तार,,

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरुद श्री कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा सायबर तकनीकी सेल के सहायता से उक्त आरोपियों कि पता साजी कि गई।
उक्त मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धाराको के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ के अपराध क्र० 357 / 22 धारा 420 भादवि०मे अपराध पंजीबद्ध होने से वर्तमान में प्रकरण के 09 आरोपीगण जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है।

Breaking news : तीन लाख की सुपारी लेकर निर्मम हत्या, 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, आरोपियों ने गड़ा धन निकालने का झांसा देकर दिया था घटना को अंजाम, मुंगेली पुलिस की विशेष टीम किस तरह पहुंची हत्यारों तक पढ़िए पूरी खबर,,,,The Prime News

उक्त प्रकरण में जिला जेल रायगढ में निरूद्ध आरोपीगण जिसका नाम इस प्रकार है 01. स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 वर्श पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता 700050 (बी०ए०). 02. बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन (12वी), 03. पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम (बी०ए०), 04. दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता 700064 विद्यानगर (12वी) 05. इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी 7000157 बीए. 06. शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड 700037 कोलकाता थाना उल्टाडांगा 07. वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार, 08 अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल 09 सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे जिला जेल रायगढ में निरूध्द है।

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने परिवार परामर्श केन्द्र जांजगीर का किया भ्रमण, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से दैनिक क्रियाकलापों के संबंध में की चर्चा 

उक्त सभी आरोपीयो को मामले संबंध मे पूछताछ कर साक्ष्य संकलित करने हेतु आपके द्वारा थाना कुरूद पुलिस को उक्त आरोपीगण का प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से थाना कुरूद से पुलिस टीम जिला जेल रायगढ भेजा गया था जो आज दिनांक 25.05.23 को उक्त 09 आरोपीगण को प्रोडक्शन वारंट के गिरफतार शुदा आरोपीगण से पृथक पृथक अपराध कं0 796 / 22 धारा 420, 34 भादवि० के सबंध मे पूछताछ कर साक्ष्य संकलित कर अग्रिम कार्यवाही कि जा रही है।

*अपराध से संबधित गिरफतार शुदा उक्त 09 आरोपीगण*-:
*01*. स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल उम्र 25 वर्श पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता 700050 (बी0ए0).
*02*. बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन (12वी),
*03*. पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम (बी०ए०),
*04*. दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता 700064 विद्यानगर (12वी)
*05* . इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी 7000157 बीए.
*06*. शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड 700037 कोलकाता थाना उल्टाडांगा
*07*. वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार,
*08* अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल
*09* सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दीपा केंवट,उनि०महेश साहू,स उनि.संतोषी नेताम, प्रआर०लोकेश नेताम आरक्षक मनोज साहू राजू भारद्वाज, मिथिलेश तिवारी, मनोज सिन्हा,पुलिस लाईन धमतरी के स्टॉफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ब्रेकिंग न्यूज़  : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे कुरडेग,भाजपा के परिवर्तन यात्रा में हुए शामिल, झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की उमड़ी भीड़, सीएम विष्णुदेव साय ने कही बड़ी बात…….

ब्रेकिंग न्यूज़ : भ्रष्टाचार पर मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस, पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को किया निलंबित,मुख्यमंत्री ने अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को लापरवाहीपूर्वक रद्दी बनाने की घटना का तत्काल लिया संज्ञान,जांच में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर को किया गया निलंबित,,,

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर मुस्कूटी से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण के लिए मिली स्वीकृति,4 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से बनेगी डामरीकरण सड़क,ग्रामीणों में खुशी की लहर, मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर जताया सीएम साय का आभार,,

Rashifal