ताजा खबरें

धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।

Advertisements
Advertisements

 

धमतरी: पुलिस के द्वारा CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंची महिला बाइकर्स आज रायपुर से धमतरी होते हुए जगदलपुर रवाना हुए जिसका आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के उपस्थिति में धमतरी पुलिस के द्वारा आज पुष्पहार एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Advertisements

 

केंद्र रिजर्व पुलिस बल की स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए दिल्ली से महिला बाइकर्स छत्तीसगढ़ पहुंची है। वहां से राजनांदगांव से रायपुर पहुंची और इसके बाद धमतरी होते हुए जगदलपुर जाएंगी।

 

इस कार्यक्रम में महिला बाइकर्स द्वारा महिला सशक्‍तीकरण का संदेश दिया गया।

 

सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर्स का एक दल बीते 9 मार्च को दिल्‍ली से बस्‍तर के लिए रवाना हुए हैं।

 

इस दल में 50 बुलेट पर 75 महिला बाइकर्स हैं इस दल का नेतत्‍व सीमा नाग कर रही हैं। महिला बाइकर्स 1848 किमी की राइडिंग कर जगदलपुर पहुंचेंगी व स्थापना दिवस परेड में भी शामिल होंगी।

 

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 84वां स्‍थापना दिवस कार्यक्रम 25 मार्च को छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में आयोजित होगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री के.के.वाजपेयी,रक्षित निरीक्षक धमतरी श्री के.देव राजू, यातायात प्रभारी निरी. सत्यकला रामटेके,थाना प्रभारी धमतरी निरी.प्रणाली वैद्य,महिला सेल प्रभारीनिरी.शोभा मंडावी,शक्ति टीम सहित पुलिस अधिकारी जवान उपस्थित रहे।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal