जशपुर श्री सर्वेश्वरी समूह (औघड़ की तकिया ) महिला संगठन के द्वारा बगीचा क्षेत्र के ग्राम पोस्कट में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया ड़ाके की पढ़ रही ठंड को देखते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्र कार्यक्रम के तहत दिनांक 18 दिसंबर दिन बुधवार को महिला संगठन के द्वारा 55 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य अग्रेश्वर भगवान राम के तेल चित्र का विधिवत पूजन आरती के बाद जयकारा के साथ कमल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया कंबल के साथ लोगों को अग्रेश्वर संदेश के बारे में भी बताया गया मौके पर महिला संगठन के समूह की सुप्रिया गुप्ता, सुनीता गुप्ता ,रानी पटेल ,राधा गुप्ता, सुभद्रा गुप्ता , प्रमिला गुप्ता, नेहा गुप्ता, सुनावंती यादव ,शकुंतला सिंह, संतोष शर्मा, प्रीति बाला गुप्ता, मिकीता गुप्ता , आदि उपस्थित थे