गणतंत्र दिवस के अवसर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले ताईक्वांडो खिलाड़ी एवं कोच हुए सम्मानित….

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणजीता स्टेडियम में संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज के द्वारा जशपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है।

जिसमें जिले में लगातार खेल क्षेत्र में ताईक्वांडो एशोशियसन के खिलाड़ी देवेश कंवर, हर्ष नागवंशी, भूपाल सिदार, प्रतीक बड़ा ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्तकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही खेल के लिए समर्पित जशपुर के ताईक्वांडो कोच नंदलाल यादव को भी निःशुल्क प्रशिक्षण से जिले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया। जिन्हें ताईक्वांडो एशोशियसन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई

Rashifal