ताजा खबरें

राजधानी में ड्रग रैकेट का भंड़ाफोड़ दो नाइजीरियन सहित तीन गिरफ्तार करोड़ों के ड्रग्स बरामद।

Advertisements
Advertisements

 

दिल्ली: देश के महानगरों में विदेशी ड्रग पैडलर बेहद सक्रिय हैं, इसका खुलासा कई बार हो चुका है, तो गिरफ्तारियां भी हुईं हैं। इसके बावजूद ड्रग रैकेट लगातार सक्रिय है। ताजा मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक ड्रग रैकेट का खुलासा कर उसमें शामिल दो नाइजीरियन सहित तीन ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार लिया है। उनके पास से पार्टी में इस्तेमाल होने वाली करोड़ों रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, डेनियल, बेनेथ व छतरपुर एन्क्लेव के रहने वाले बलजीत के रूप में की गई है।

Advertisements

 

क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ दबोचा

स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविन्द्र यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच को ड्रग्स की सप्लाई की इनपुट मिली थी। इस पर पुलिस ने एक ड्रग्स सप्लायर बलजीत के घर के पास ट्रैप लगाया। वहां एक नाइजीरियन नागरिक डेनियल स्कूटी से ड्रग्स की खेप की डिलीवरी देने बलजीत के पास पहुंचा। जैसे ही उसने बलजीत को ड्रग्स के पैकेट की डिलीवरी की, पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। उनके कब्जे से 51 ग्राम कोकीन, 35 ग्राम एमडीएमए और 60 गोलियां एक्सटेसी की बरामद की गई। इसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

 

बना हुआ है चेन

पूछताछ में डेनियल ने बताया कि उसे ड्रग्स की खेप महरौली में रहने वाले माइकल ने दी थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस की टीम ने बेनेथ उर्फ माइकल के घर पर छापेमारी कर उसे भी दबोच लिया। वहां से 157 ग्राम हेरोइन, 57 ग्राम एमडीएमए और 28 गोलियां एक्सटेसी की बरामद की गईं। डेनियल ने बताया प्रति एक ग्राम ड्रग डिलीवरी करने के एवज में उसे पांच सौ रुपए देता था। ड्रग सप्लाई करने से उसे काफी फायदा होता था। वहीं बलजीत ने बताया कि वह करीब दो साल पहले माइकल और फिर डेनियल के संपर्क में आया। इनसे खरीदी गई ड्रग्स वह ग्राहकों को बेचता था।

Advertisements

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal