डाईज प्राचार्य ने किया विभिन्न विद्यालयों का गहन निरीक्षण, प्राचार्य ने मा शा.डुमरटोली मे कक्षा 6वीं मे विज्ञान, सातवीं मे गणित एवं आठवीं मे हिन्दी की कक्षा लिए छात्रों से प्रश्न हल करवाए

जशपुर, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य द्वारा विकास खण्ड मनोरा के विभिन्न विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया गया,प्राचार्य श्री बी.बखला के द्वारा प्राथमिक शाला बेलटोली,बालबाडी केन्द्र फतेपुर एवं मा.शा.डुमरटोली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ,प्राचार्य महोदय मा.शा.डुमरटोली के प्रार्थना सभा मे उपस्थित हुए,विद्यालय के तीनो कक्षाओं छठवीं, सातवीं आठवीं का शैक्षिक निरीक्षण कर मध्याह्न भोजन एवं अन्य शासकीय गतिविधियों के साथ छात्र गुणवता का परिक्षण कर शिक्षकों को आवश्यक मार्गदर्शनप्रदान किए।प्रधान पाठक श्री प्रवीण कुमार पाठक के द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों से प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया।

प्राथमिक शाला बेलटोली के पांचो कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्रों की गुणवता बढाने हेतूआवश्यक निर्देश दिए गये। संकुल डुमरटोली के शैक्षिक समन्वयक श्री अजीत कुमार सिदार को भी प्राचार्य महोदय द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
शासन की अनुठी योजना बालबाडी जहां पर छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा हेतू तैयार किया जा रहा है,प्राचार्य महोदय ने ग्राम फतेपुर संकुल डुमरटोली बालबाडी केन्द्र का निरीक्षण कर छोटे बच्चों को टाफी प्रदान कर उन्हे रोज विद्यालय आने के लिये प्रेरित किया, साथ साथ बालबाडी शिक्षा के उपलब्धि को समझने के लिए छात्रों की खेल खेल में शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों से अवगत हुए. ककप को बता दें प्राचार्य ने मा शा.डुमरटोली मे कक्षा 6वीं मे विज्ञान, सातवीं मे गणित एवं आठवीं मे हिन्दी की कक्षा लिए छात्रों से प्रश्न हल करवाए।

Rashifal