जशपुर के एन ई एस महाविद्यालय के रासेयो इकाई द्वारा रा.से.यो. अभिमुखी कार्यक्रम , सदभावना दिवस के तहत शपथ ग्रहण समारोह एवं श्रमदान कार्य कर मनाया गया l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित होकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पद स्वगीर्य राजीव गांधी देश में कम्प्यूटर शिक्षा के जन्मदाता थे, आज उनके जन्मदिन पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण करने का दिन भी है । महाविद्यालय के रासेयो पुरुष इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार तिवारी , महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी कु. प्रिंसी कुजूर , कु. अंजिता कुजूर सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर , कु. एलीन एक्का विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र विभाग , डॉ. हरिकेश कुमार सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र विभाग, श्री गौतम सूर्यवंशी सहायक प्राध्यापक इतिहास विभाग , महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं रासेयो वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रेम कुमार यादव, दिलेश्वर राम दानी , माधवराज नायक , कु. अंजू सिंह , हेमराज राम , के अलावा अन्य रासेयो स्वयं सेवक एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं के उपस्थिति में अभिमुखीकरण, सद्भावना शपथ और श्रमदान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ l शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुर में इसी सत्र से रासेयो की महिला ईकाई की अनुमति छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ किया गया। महिला ईकाई प्रारंभ होने से छात्राओं को रासेयो गतिविधियों में और अधिक भाग लेने का अवसर प्राप्त होंगे।