(वाहिद खान द प्राइम न्यूज़)
मनोरा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा पर्यावरण के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर दिनांक – 4 /12/2023 से 10/12/2023 तक ग्राम काटाबेल विकासखंड मनोरा जिला जशपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें NSS इकाई के 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय राम भजन राय एन. ई. एस. पी. जी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित एवं राजनीतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे।
मुख्य अतिथि डॉ. विजय रक्षित ने बच्चों को NSS शिविर के महत्व और बारिकियों के बारे में बताते हुए बच्चों को शिक्षा के मूल्य जैसे – शांति, सत्य,अहिंसा, प्रेम, भाईचारा आदि की भावना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही । तत्पश्चात डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद जी का जीवन परिचय बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलते के लिए प्रेरित किया ।
कौन हैं विष्णुदेव साय, सीएम रेस जीतने के बाद जानिए उन्होंने क्या कहा ?
संस्था के प्राचार्य श्री आर. बी. निराला ने बताया की स्वयं सेवी बच्चों ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयं सफाई करते हुए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। बाल विवाह , नशा मुक्ति जैसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने ग्रामीण जनों को जागरूक करने का प्रयास किया ।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री आशुतोष शर्मा ने बताया की एनएसएस शिविर में बालक और बालिका दोनों ही प्रत्येक दिवस की बौद्धिक चर्चा में शामिल हुए, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन NSS के दलनायक अनित और स्नेहा साक्षी ने किया। अंतिम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास खंड मनोरा के B.D.C. महोदय श्री कुश राम भगत जी ने की,NSS के परियोजना कार्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रसन्न होकर श्री भगत जी के द्वारा 15,000 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की गई।
समापन समारोह मे NES कॉलेज से डॉ. विनय तिवारी , कुमारी प्रिंसी, विद्यालय के व्याख्याता श्री एमपी एक्का, ,मुक्तेश्वर राम एवं मीनाक्षी श्रीवास्तव ,प्रधान पाठक दिनेश त्रिपाठी, सुमित लाल ,दिनेश पटेल, सत्यम मांझी,प्रधान पाठक मंगलदेव तिर्की , प्रधान पाठक भुवनेश्वर कुंज ,सुषमा, देवंती एवं समस्त शिक्षक एनएसएस कार्यक्रम के उपस्थित रहे।