शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोड़काचौरा, जशपुर में 14 नवम्बर गुरुवार को बाल दिवस का आयोजन किया गया। राजगीत के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक दामोदर प्रसाद सारथी ने विद्या की देवी मां सरस्वती और देश के पहले प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के दौरान, शाला के सभी विद्यार्थियों का, सारथी के साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने, टीका लगाकर, पुष्प वर्षा करते हुए चॉकलेट वितरण कर स्वागत किया। विद्यालय परिवार ने बच्चों के स्वागत के लिए विशेष स्वागत गीत भी तैयार किया था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य खान वक्कारुज्जमां खां ने स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु के बच्चों से प्रेम और बाल दिवस के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
कहानी- चुटकुला और गीत -संगीत के हुए कार्यक्रम
शाला के शिक्षकों ने रोचक ढंग से कहानी की प्रस्तुति कर छात्रों को सीखने के लिए प्रेरित किया। कुछ शिक्षकों ने चुटकुला प्रस्तुत कर सभी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि श्री सारथी ने प्रार्थना और प्रेरणा गीत-संगीत के द्वारा छात्रों को सतत परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
हुई खेल प्रतियोगिताएं
मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए जलेबी दौड़, सुरीली कुर्सी का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़ में मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने पृथक-पृथक भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल खंड से कक्षा 8 वीं की टीम विजेता और हायर सेकेंडरी खण्ड से कक्षा 12वीं की टीम विजेता रही।
न्यौता भोज का हुआ आयोजन
विद्यालय परिवार के द्वारा कक्षा 6 वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया गया। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा। मिठाई वितरित की गई।
वितरित हुआ उपहार
विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे के लिए उपहार की व्यवस्था की गई थी । सभी कक्षा शिक्षकों ने अपनी कक्षा के बच्चों को उपहार वितरित किया।
कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ व्याख्याता ग्लोरिया लकड़ा ने आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में प्रफुल्लित किरण मिंज, प्रतिमा पांडेय, अमृत तिर्की, सुनीता केरकेट्टा, अमृता अम्बष्ट, श्वेता दुबे, प्रतिभा खेस्स, पूनम साव, निशा पांडेय, खुश्बू गुप्ता, असित टोप्पो, अमिता कन्हेर, ज्योति यादव, तूफान सिंह, रेणुका निराला भगत, अनिता यादव, मुरारी यादव सहित सभी कर्मचारियों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।