जशपुर: कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा के निर्देशन में समग्र शिक्षा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत स्वीकृत कार्य योजना में कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफ एल एम को थीम बनाकर विकासखंड मनोरा में विकासखंड स्तरीय t.l.m. मेला का आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी उदित चौहान एवं सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पटेल के मार्गदर्शन में विकास खण्ड मनोरा मे संपन्न हुआ।इस एफ एल एम मेला मे विकास खण्ड मनोरा के 30 संकुलो ने हिस्सा लिया टीएलएम की उपयोगिता रखरखाव ,बनावट, छात्रअनुकूलता ,के आधार पर चयन करने हेतू निर्णायक के रूप मे प्रवीण कुमार पाठक, चन्द्र शेखर भगत, किशोर यादव, एवं मीरा अग्रवाल के द्वारा प्रथम खरसोता संकुल,संकुल केंद्र गजमा द्वितीय, एवं संकुल केन्द्र लुखी को तृतीय पुरस्कार दिया गया, प्रोत्साहन स्वरूप सभी सहभागी संकुल के पदाधिकारियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। आज के t.l.m. मेला का अवलोकन निरीक्षण जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गयेआज के कार्यक्रम को व्यवस्थित संचालित करने मे संकुल केंद्र से डूमर टोली के समन्वयक अजीत सिदार एवं विकास खंड मनोरा के नरेन्द्र कुमार बघेल का सहयोग रहा।
