शिक्षा : अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला का परिणाम हुआ घोषित, प्रावीण्य सूची में आये बच्चों का हुआ सम्मान,वहीं एकलव्य विद्यालय में चयनित छात्रा भी हुई सम्मानित,,,,

Picture of theprimenews24

theprimenews24

SHARE:

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : बघमा के शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श प्राथमिक शाला के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर किया गया, इस अवसर पर बच्चों सहित उनके पालक उपस्थित थे, इस दौरान प्रवीण सूची में आए बच्चों को सम्मानित भी किया गया,

धर्म संस्कृति : मंगलवादन के साथ शुरू हुआ छ: दिवसीय विशाल पंचकल्याणक महामहोत्सव, विशाल घट यात्रा एवं रथ यात्रा निकाली गई,,,

इस संबंध में विद्यालय की प्रधान पाठक सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले सभी बच्चों को यथोचित पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार लेने के लिए बच्चों को उनके माता-पिता के साथ आमंत्रित किया गया था, उन्होंने बताया कि कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर अर्णब टोप्पो एवं हरिनारायण कमकर रहे जबकि कक्षा दूसरी में पहले स्थान पर कुमारी वंदना भगत ने बाजी मारी। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर शिवम कमकर और कक्षा चौथी में निकिता भगत प्रथम स्थान पर रही इसी तरह कक्षा पांचवी में कुमारी राधिका तिग्गा प्रथम स्थान पर रही।

राजनीति : प्रदेश में धरना प्रदर्शन पर सख्ती के खिलाफ भाजपा 16 मई को करेगी जेल भरो आंदोलन, सांसद ने कहा कुशासन और नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है, कांग्रेस सरकार,,,,

उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयन होने पर कुमारी केंजल भगत पिता मेघनाथ भगत को भी सम्मानित किया गया, उन्होंने बताया कि पहले भी शासकीय प्राथमिक शाला बघिमा से कई बच्चों का चयन एकलव्य विद्यालय हेतु हो चुका है, उन्होंने कहा कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक नवाचार के लिए जिले भर में जाने जाते हैं। इस दोरान शिक्षक रवि गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उन्होंने कहा कि 16 जून से बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा।

Police : पुलिस विभाग के तीन अधिकारी कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साल श्रीफल देकर किया सम्मानित दी भावभीनी विदाई,

संस्था में पदस्थ शिक्षिका मनीष पटेल ने बच्चों के माता-पिता से गुजारिश की कि वह बच्चों को नियमित साला भेजने का प्रयास करेंगे क्योंकि पिछले 2 सालों में कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई में प्रधान उत्पन्न हुआ था। विद्यालय की प्रधान पाठक सीमा गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।

theprimenews24
Author: theprimenews24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

श्री राम नवमी जन्मोत्सव पर अष्ट प्रहरी का आयोजन, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु, कल से शुरू होगा हरे कृष्ण हरे राम का जाप,विधायक गोमती साय,जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित जुटे

बगिया में मुख्यमंत्री ने किया 72 लाख के हेलीपेड लाउंज और 28 हेक्टेयर पर्यावरण वाटिका का लोकार्पण, विकसित हो रहा है जशपुर का नया पर्यटन केंद्र—रोजगार, पर्यावरण और बुनियादी सुविधाओं को लेकर मिली बड़ी सौगात,