जशपुर द प्राइम न्यूज़ : बघमा के शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श प्राथमिक शाला के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर किया गया, इस अवसर पर बच्चों सहित उनके पालक उपस्थित थे, इस दौरान प्रवीण सूची में आए बच्चों को सम्मानित भी किया गया,
इस संबंध में विद्यालय की प्रधान पाठक सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक प्रथम ,द्वितीय, तृतीय आने वाले सभी बच्चों को यथोचित पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार लेने के लिए बच्चों को उनके माता-पिता के साथ आमंत्रित किया गया था, उन्होंने बताया कि कक्षा पहली में प्रथम स्थान पर अर्णब टोप्पो एवं हरिनारायण कमकर रहे जबकि कक्षा दूसरी में पहले स्थान पर कुमारी वंदना भगत ने बाजी मारी। कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान पर शिवम कमकर और कक्षा चौथी में निकिता भगत प्रथम स्थान पर रही इसी तरह कक्षा पांचवी में कुमारी राधिका तिग्गा प्रथम स्थान पर रही।
उन्होंने बताया कि इस सम्मान समारोह एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयन होने पर कुमारी केंजल भगत पिता मेघनाथ भगत को भी सम्मानित किया गया, उन्होंने बताया कि पहले भी शासकीय प्राथमिक शाला बघिमा से कई बच्चों का चयन एकलव्य विद्यालय हेतु हो चुका है, उन्होंने कहा कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षक नवाचार के लिए जिले भर में जाने जाते हैं। इस दोरान शिक्षक रवि गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया उन्होंने कहा कि 16 जून से बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा।
संस्था में पदस्थ शिक्षिका मनीष पटेल ने बच्चों के माता-पिता से गुजारिश की कि वह बच्चों को नियमित साला भेजने का प्रयास करेंगे क्योंकि पिछले 2 सालों में कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई में प्रधान उत्पन्न हुआ था। विद्यालय की प्रधान पाठक सीमा गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी बच्चों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।