शिक्षा : होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कुल घोलेंग का रिजल्ट रहा शतप्रतिशत, 10 वीं में गौरव तो 12 वीं में अवनी ने बढ़ाया मान,,,,

जशपुर : होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल घोलेंग का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है,
जिसमे 10 वी में गौरव चौबे, सिमरन गुप्ता,और खुशी खलखो ने 1st 2nd और 3rd रैंक पाया वही,12 वीं कक्षा की छात्रा अवनी बरूआ, आयुष कुजूर और श्रेया रवानी ने अपना स्थान बनाया,

विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर डॉ लाइसा जोशेप, सहित स्कूल के शिक्षकों ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्वल भविष्य का कामन की है, इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि आप सभी की मेहनत और लगन का नतीजा है कि आज आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं उन्होंने लगना और निष्ठा से मेहनत करने ओर निरंतर आगे बढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया उन्होंने कहा कि कोई भी लक्ष्य आपके विश्वास ओर लगन के आगे छोटा होता है आप चाहे जो पढ़ाई के दम कुछ भी हांसिल कर सकता है आने गांव शहर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते है,

 

Rashifal