प्रातः सुबह 7:30 मे एकलव्य विद्यालय के कन्या छात्रावास में छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती संज्ञा पाठक के द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया उसके पश्चात 8:00 विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजना तिर्की के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों के साथ ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के छात्राओं के द्वारा मार्च फास्ट किया गया एवं तिरंगे झंडे की सलामी दी गई इस पावन अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सन्ना के सरपंच श्रीमती रेशमा मिंज एवं श्रीमती ननकी भाई उपस्थित थे मुख्य अतिथियों का विद्यालय के क्षात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया। आज ही के दिन बसंत पंचमी के त्यौहार भी था जिससे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य व विद्यालय स्टाफ के द्वारा महात्मा गांधी एवं मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया विद्यालय के छात्राओं द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक विद्या में जिला स्तर संभाग स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्राओं को नगद राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा देकर सम्मानित किया गया अंतरराष्ट्रीय जनरल नॉलेज एवं अंग्रेजी ओलंपियाड के विजेता प्रतिभागियों को भी स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बी के गुप्ता टीजीटी के द्वारा किया गया साथ ही संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।