ताजा खबरें

राजस्व पटवारी संघ का हुआ चुनाव, पटवारी संघ के अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध चुने गए प्रवीण तिर्की, जिले भर के पटवारी रहे मौजूद,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क :  छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ जिला जशपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव शनिवार को मयाली नेचर कैंप में संपन्न हुआ जिसमे जिले भर से आए पटवारियों ने संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तिर्की को पुनः जिले की जिम्मेदारी देते हुए निर्विरोध रूप से अध्यक्ष बनाया गया,

मोहन भागवत करेंगे, 16 नवंबर को घरवापासी के प्रणेता हिंदु कुल तिलक, कुमार दिलीप सिंह जूदेव के आदमकद मूर्ति का जशपुर में अनावरण, बेटे प्रबल ने यूडी के बयान पर कहा कुमार साहब को मानने वालों में हर वर्ग और हर पार्टी के लोग शामिल हैं,,,,,,

 

अध्यक्ष पद का कार्यकाल खत्म होने पर नियम अनुसार चुनाव की प्रक्रिया रखी गई थी, जिसमे पर्यवेक्षक के तौर पर विशेष रूप से जिला रायगढ़ के जिला अध्यक्ष भागवत कश्पय जी एवम् प्रांत के कार्यकारी अध्यक्ष पवन चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम के पूर्व में पर्यवेक्षक महोदय द्वारा चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में संक्षिप्त रूप से उपस्थित सभी पटवारी साथियों को बताया गया ,

कल्याण आश्रम में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं श्री राम पथ गमन काव्य यात्रा का आयोजन दिनांक 27 मार्च को

 

जिले के समस्त सदस्यों ने संघ की एकता और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल को महत्वपूर्ण बताते हुए एवम् उनके किए कार्यों को उपलब्धि पूर्ण मानते हुए पुनः जिले के अध्यक्ष हेतु निर्विरोध रूप से प्रवीण तिर्की के नाम पर सहमति देते हुए पर्यवेक्षक के सामने पुनः जिला जशपुर के अध्यक्ष हेतु प्रस्तावित किया गया, प्रयवेक्षक महोदय के द्वारा प्रवीण तिर्की को अध्यक्ष घोषित किया गया, अध्यक्ष बनने के बाद प्रवीण तिर्की द्वारा उपस्थित सदस्यों को विश्वास दिलाया गया की उनके सभी सुख दुख में वे पूर्व के भांति ही खड़े रहेंगे और संघ के गौरव और अस्मिता को बनाए रखते हुए संघ को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे,

VIDEO : रिटायर्ड सरकारी अधिकारियों,कर्मचारियों से लाखों की ठगी, मामले में 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पुलिस अधीक्षक ने किया मामले का खुलासा, तालाब निर्माण, जमीन समतलीकरण करने के नाम करते थे ठगी, पुलिस की टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर एवं वाराणसी से किया गिरफ्तार,

 

कार्यक्रम के दौरान ही जिले के सभी तहसीलों के नए अध्यक्षों का सम्मान भी मंच में किया गया , एवम् बगीचा , फरसाबहार, कांसाबेल में पटवारी साथियों के साथ हुए अन्याय के विरोध में संघ को न्याय दिलाने हेतु विशेष कार्य करने के लिए तहसील अध्यक्षों को विशेष रूप से सम्मनित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजस्व पटवारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष फारुख जावेद, भगवती चरण टंडन, चंद्रशेखर पटेल, हरीश सिंह, संतोष स्वर्णकार, प्रदीप नायक, सत्येंद्र भगत, प्रदीप सोनी, दिनेश बघेल, पितांबर साहनी, अनिल तिर्की, मंगलेश्वर , हितेंद्र पैंकरा, कुलदीप गुप्ता, जितेंद्र सिंह ठाकुर सहित जिले भर से आए पटवारी साथी शामिल थे

Rashifal