रास्ता पर कब्जा रोकने से भड़के दबंगो ने तहसीलदार को आफिस में घुसकर धमकाया,दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कब्जा किए हुए जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने से भड़के दो दबंगों ने न्यायालय में घुस कर तहसीलदार के साथ बदसलूकी करते हुए,कुर्सी से खींच कर नीचे उतारने की धमकी दे डाली। मामला जिले के मनोरा तहसील का है। यहां के प्रभारी तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा ने मनोरा चौकी को दिए गए तहरीर में बताया है कि मनोरा निवासी पंकज राम,अनिल तिर्की ने कलेक्टर जशपुर को विजय बुनकर और राजकुमार बुनकर द्वारा गांव के आम रास्ता में अवैध कब्जा कर,निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत की थी। शिकायत पर सम्बंधित राजस्व निरीक्षक और पटवारी के माध्यम से जांच कराने के बार रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने निर्माण कार्य के विरुद्ध स्टे आर्डर जारी किया था। इस कार्रवाई से बौखलाए हुए विजय और रामकुमार बुनकर,सीधे तहसीलदार के ऑफिस पहुँच गए और तहसीलदार सहोदर राम पैंकरा से गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगे। तहसीलदार की शिकायत पर मनोरा पुलिस ने आरोपी रामकुमार और विजय बुनकर के खिलाफ धारा 186,294,353 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

Rashifal