अवैध शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी, मचा हड़कंप,


जशपुरनगर द प्राइम न्यूज रविवार को शहर और आसपास के ग्रामीण इलाके में आबकारी विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। टीम ने सबसे पहले शहर के नजदीकी गांव दोड़काचौरा में कार्रवाई करते हुए एक महिला बिंदिया के घर से 3 लीटर कच्ची शराब और लगभग 50 किलो लाहन जब्त किया है। आरोपित महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद टीम शहर के रक्षित कालोनी पहुँची। यहां एक घर से तलाशी के दौरान एक क्विंटल लाहन जब्त करने की कार्रवाई में टीम जुटी हुई है। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम जब्त लाहन के मालिक की शिनाख्त कर रही है।

 
शराब और जुआ के खिलाफ प्रदेश भर में कार्रवाई-


इन दिनों डीजीपी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब और जुआ के कारोबारियों पर कहर बरप रहा है। जिले में नवपदस्थ एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। जिले के पत्थलगांव और दुलदुला थाना क्षेत्र में झारखंड से तस्करी कर ले गई अंग्रेजी शराब की दो बड़ी खेप को दो तस्करों सहित जब्त किया था। अब आबकारी विभाग की सक्रिय हो जाने से शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Rashifal