गुजरात के वलसाड जिले के सरिगम जीआईडीसी में एक कंपनी में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है. मौके पर सुबह से एक बार फिर राहत और बचाव कार्य शुरू किए जाने की तैयारी है. वलसाड के SP विजय सिंह गुर्जर के मुताबिक, सरिगम GIDC में वैन पेट्रो केमिकल कंपनी में धमाका हुआ है, जिसकी वजह से आग लग गई. घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. 2 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2 शव बरामद किए गए है. हालांकि, शवों की पहचान नहीं हो पाई है. सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किए जाएगा. पुलिस का कहना था कि रात होने की वजह से बचाव अभियान रोक दिया गया था. शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।