◾ पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस मुंगेली द्वारा महिला जागरूकता सप्ताह का किया गया शुभारंभ।
◾ महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्येश्य से किया जा रहा है जागरूकता सप्ताह का आयोजन।
◾ जिले के शहरी क्षेत्रों, जनजातीय ग्रामीण क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों, स्कूलों कॉलेजों शैक्षणिक संस्थानों, में जिला पुलिस मुंगेली द्वारा दिनांक 13.मार्च 2023 से 19.मार्च 2023 तक किया जायेगा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस मुंगेली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्येश्य से दिनांक 13.मार्च.2023 से 19.मार्च 2023 तक महिला जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 13.मार्च.2023 को जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कराया जाकर कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 14.मार्च .2023 को थाना जरहागांव द्वारा ग्राम पदमपुर, कुंआगांव, सेमरचुआ एवं अमोरा में, थाना पथरिया द्वारा ग्राम पड़ियाईन एवं लौदा में, थाना मुंगेली अंतर्गत मुंगेली शहर, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम दाउकापा, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम फास्टरपुर, तालम एवं गोरखपुर, थाना लालपुर द्वारा ग्राम चंदली, थाना सरगांव द्वारा बस स्टैण्ड सरगांव तथा खुड़िया एवं साकेत क्षेत्र में जाकर अभिव्यक्ति एप, गुड-टच, बैड-टच, बालक-बालिका संबंधी कानूनी अधिकार, सोशल अवेरनेस, यातायात जागरूकता, घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीड़न, साईबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी दी गई।
इसी क्रम में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह के तृतीय दिवस 15.मार्च .2023 को चौकी खुड़िया द्वारा सुदूर वनांचल जनजातीय/ग्रामीण क्षेत्र ग्राम घमेरी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिव्यक्ति एप की जानकारी देकर ऐप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, कैरियर काउंसिलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशामुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को आवश्यक कपड़ों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम घमेरी के सरपंच श्री आनंद एक्का, चौकी प्रभारी खुड़िया श्री विजय राजपूत, ग्रामीणजन तथा अन्य पुलिस स्टाफ सम्मिलित रहे। इसी प्रकार थाना जरहागांव द्वारा ग्राम सेमरसल में तथा थाना फास्टरपुर द्वारा बीजातराई, सेतगंगा, सिंगारपुर में अभिव्यक्ति एप, गुड-टच, बैड-टच, मानव तस्करी, कैरियर काउंसिलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशामुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
जिले में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 13मार्च.2023 से 19 मार्च .2023 तक चलाया जा रहा है, जिसमें दिनांक 13.मार्च 2023 को कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ, दिनांक 14 मार्च .2023 को शहरी क्षेत्रों में घरेलू हिंसा, छेड़खानी, लैंगिक उत्पीडन, साईबर सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट, आत्मरक्षार्थ, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी, दिनांक 15.मार्च 2023 को जनजाती ग्रामीण क्षेत्रों में मानव तस्करी, कैरियर काउंसिलिंग, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशामुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना की जानकारी, दिनांक 16.मार्च 2023 को सार्वजनिक क्षेत्रों में छेड़छाड़, मानव तस्करी, स्वच्छता, एवं साईबर सुरक्षा, लैंगिक उत्पीडन की जानकारी, दिनांक 17.मार्च .2023 को स्कूलों/कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों में साईबर सुरक्षा, कानून में महिलाओं को प्राप्त मूल अधिकार, पॉक्सो एक्ट, कैरियर काउसिंलिंग आदि की जानकारी, दिनांक 18. मार्च .2023 को हाट बाजारो/मेला-मड़ई/भीडभाड़ वाले स्थानों में टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध, बाल विवाह, पौष्टिक आहर, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, घरेलू हिंसा की जानकारी दी जायेगी। दिनांक 19 मार्च 2023 को महिला जागरूकता सप्ताह के समापन के अवसर पर खेलकूद, निबंध, कविता, रंगोली प्रतियोगिता, बाईक रेली का आयोजन कर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा।