
जशपुर नगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। इंटरनेट मीडिया पर हुई जान पहचान प्यार में तब्दील हो गया। शादी करने का सब्ज़बाग दिखा कर आरोपित ने 21 वर्षीय युवती की अस्मत से खिलवाड़ किया और शादी की बात आने पर उसने दूरी युवती से विवाह रचा लिया। छलावे का शिकार हुई पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने छलिये दूल्हे को सलाखों के पीछे पहुचा दिया है। मामला जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र का है। 21 वर्षीय पीड़िता ने फरसाबहार थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि बागबहार थाना क्षेत्र के रोक बहार निवासी आरोपित लोचन सिदार पिता जनपद सिदार से 4 साल पहले उसकी पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। कुछ ही दिनों के बाद आरोपित पीड़िता से मिलने लगा और शादी करने झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिया। लेकिन जब शादी करने का समय आया तो आरोपी लोचन,पीड़िता को छोड़ चन्द्रमाँ नाम की एक युवती का हाथ थाम लिया। पीड़िता को जब लोचन के इस करतूत का पता चला तो वह सीधे थाना पहुँच गई। पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फरसाबहार पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 363,366,376 और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया।
