जशपुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र मिला रहा टूटते परिवारों को, सिटी कोतवाली में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र ने तीन टूटते परिवारों को मिलाया……

 

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली में बनाये गए परिवार परामर्श केंद्र टूटते परिवारों को मिलाने में सार्थक प्रयास कर रहा है, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित सिटी कोतवाली के परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के आपसी झगड़ो को केंद्र के सदस्यों एवं काउन्सलरो के द्वारा समझाइस देकर आपसी विवादों का निपटान किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए द प्राइम न्यूज़ को बताया कि 24 नवंबर को जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली में 20 पारिवारिक प्रकरणों की सुनवाई के लिए सदस्य/ काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई जिसमें 03 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया एवं 01 प्रकरण में न्यायालय जाने की सलाह दी गई।

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में सदस्य, काउन्सलर, अनिता यादव, अनुपा तिर्की, विमता ठाकुर, उषा सोनवानी सहित परिवार परामर्श केन्द्र महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक तेजेस्वरी स्वर्णकार एवं उनके सहायोगी स्टॉफ उपस्थित रहे।

Rashifal