ताजा खबरें

ग्राम उरैया में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गई विदाई।

कांकेर: नरहरपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम उरैया में सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ मरकाम एवं राजू ध्रुव का विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला एवं शासकीय हाई स्कूल उरैया के तत्वधान में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच महेश कुमार नेताम एवं उपसरपंच जानकी नेताम,प्रचार्य राजेंद्र नाग , प्रधानाध्यापक देवकरण नेताम वाह नारद राम कुंजाम, प्रधान अध्यापिका देवती गालिहा, व समस्त शिक्षक गण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत धौराभाठा सरपंच महेश नेताम ने सेवानिवृत्त शिक्षको के बारे में संबोधित करते हुए कहा किकोई शिक्षक रिटायर नही होते हैं। बल्कि वे अपनी नौकरी की अवधि पूरा करते हैं। सरकारी कर्मचारी का अपने कार्य स्तर से साफ और स्वच्छ छवि के साथ विदा हो जाना सौभाग्य की बात होती है। सरपंच नेताम ने और कहा की इन शिक्षकों का स्वभाव छात्रों एवं अपने सहकर्मियों के साथ उत्तम एवं व्यवहारिक रहा है। इसके बाद उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानपूर्वक विदाई की गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उपसरपंच जानकी नेताम ने भी संबोधित करते हुए कहा कि गुरुओं का सम्मान सदैव से होता रहा है। बिना गुरु के ज्ञान के कुछ भी संभव नहीं होता है। इंसान के जीवन में गुरु के मार्गदर्शन से ही हम किसी भी मुकाम तक पहुंच सकते हैं।

Rashifal