ताजा खबरें

सौर सुजला योजना से किसान ले रहे हैं अच्छी फसल,दूरस्थ वनांचल क्षेत्र के 12 हजार से अधिक किसानों के खेतों में लगाया गया सोलर

जशपुरनगर मुख्यमंत्री श्री विष्णदेव साय किसानों को दोहरी फसल लेने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में किसानों के लिए सौर सुजला से खेती करने में आसानी हो रही है। किसान अच्छी फसल लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
जशपुर जिले में किसानों को सौर सुजला योजना से लाभांवित किया जा रहा है। योजना अंतर्गत जिला में अब तक 12358 हितग्राहियों के यहां सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना की जा चुकी है। यह योजना उन किसानों के लिए बहुत लाभदायक है जहां जल स्त्रोत होने पर भी खेतों में सिंचाई के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह योजना कारगर सिद्ध हो रहा है। योजना से किसानों को खेतों की सिंचाई करने में आसानी हो रही है और किसानों की खेतों में अधिक पैदावार होने से आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे हैं और एक बेहतर जीवन की ओर अग्रसर हो रहे हैं।
सौर सुजला योजना से दूरस्थ अंचलों के किसानों को खेती में काफी सहूलियत मिल रही है। इस योजना के तहत किसानों को सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई के उपकरण मुहैया कराए जाते हैं, जिससे उन्हें पानी की उपलब्धता में मदद मिलती है। इसके परिणामस्वरूप, किसान अधिक फसलें उगाने में सक्षम हो रहे हैं और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रहे हैं। सौर ऊर्जा की मदद से न केवल उनकी फसलों की पैदावार बढ़ रही है, बल्कि ऊर्जा की लागत भी कम हो रही है, जिससे उनकी कुल लागत में भी कमी आई है।

मुख्यमंत्री साय की पहल पर आजादी के बाद विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा बाहुल्य महुआपनी गांव में पहली बार पहुंचेगी बिजली,पीएम जनमन योजना से तहत कार्य हुआ स्वीकृत,मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में ग्रामीणों ने दिया था आवेदन,

Rashifal