ताजा खबरें

बेमेतरा में बिजली की आँख मिचौली से किसान परेशान

 

बेमेतरा द प्राइम न्यूज़ 24 नेटवर्क : – बेमेतरा जिला के नवागढ क्षेत्र में बरसात शुरू होते ही अघोषित बिजली कटौती से जिलेवासी परेशान नजर आ रहे हैं। बरसात के पूर्व विद्युत विभाग के द्वारा मेंटेनेंस के कार्य नहीं किए गए लिहाजा अब हल्की सी बारिश और आंधी तूफान से बार-बार बिजली गुल हो रही है जिससे आम लोगों के साथ किसानों को खेती बडी का काम मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

किसानो को हो रही परेशानी

जिले में किसान खेतीं किसानी के कार्य में जुट गए जिन्हें खेतों में पानी सिंचाई के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ रही है परंतु खेतो की बिजली सप्लाई करने वाली अटल ज्योति लाइन में जगह जगह फाल्ट एवं ट्रांसफार्मर में खराबी की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली कटौती की जा रही है बारिश से पूर्व मेंटेनेंस के कोई भी कार्य नहीं हुए हैं जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से चरमराई हुई है। वही बिजली समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलता नजर नही आ रहा है।

देखिए वीडियो 

 

बिजली मरमम्त का कार्य जारी: कार्यपालन अभियंता

इस संबंध में बिजली विभाग के बेमेतरा कार्यपालन अभियंता उमेश ठाकुर ने बताया कि पिछले महीने बिजली के तार एवं पोल में सुधार कार्य कराए गए हैं अभी कई स्थानों पर मेंटेनेंस के कार्य जारी हैं जिसके कारण परेशानी हो रही है हमारी पूरी कोशिश है कि बिना बिजली गोल किए ही मेंटेनेंस के कार्य किए जाएं।

 

 

Rashifal