बेमेतरा जिले के बिरनपुर में हुए सांप्रदायिक विवाद को लेकर हेट स्पीच मामले में भाजयुमो नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। यह एफआईआर राजधानी रायपुर के सिविल लाइंस थाने में किया गया है।
जिसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है उसका नाम शुभांकर द्विवेदी है। बताया जा रहा है कि वह भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष है। शिकायत के अनुसार, बीजेपी नेता शुभंकर द्विवेदी ने बिरनपुर गांव में हुए घटना को लेकर अपने फेसबुक आईडी में एक जलते हुए घर का वीडियो शेयर किया था और उसपर आक्रोशित और भड़काउ कंटेट लिखा था।