बिलासपुर: के अपोलो अस्पताल में आग लगने की सूचना है। यह आग अस्पताल के डायलिसिस वार्ड में लगी है। आनन फानन में वार्ड में भर्ती मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। आग के कारण अस्पताल में धुआं भर गया है। राहत और बचाव के लिए पुलिस और एनडीआएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।
जानकारी के अनुसार यह आग अस्पताल में शाम करीबन चार बजे लगी। आग लगते ही अस्पताल के वार्ड में चारो तरफ धुंआ भर गया। इस दौरान तुरंत वहां के मरीजों को सेफ जगह शिफ्ट किया गया। आग की सूचना पर सरकंडा पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल अस्पताल में लोगों की आवाजाही बंद है।