ताजा खबरें

राजनीति : युवा कांग्रेस कमेटी जशपुर की प्रथम जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न,

Advertisements
Advertisements

 

जशपुर: जिला युवा कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी सह समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कांग्रेस भवन जशपुर में आयोजित की गई,बैठक कांग्रेस कमेटी की प्रदेश महासचिव सह जिला जशपुर प्रभारी आदरणीया पूर्णिमा सेमरिया जी की अध्यक्षता एवं आदरणीय जिलाध्यक्ष जशपुर अजीत साय जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस बैठक में  विधायक जशपुर विनय भगत एवं महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी  संजीव भगत ने शिरकत की। बैठक में जशपुर जिला युवा कांग्रेस कमेटी का संगठन विस्तार, ब्लाक अध्यक्षों के चयन, 27 मार्च को युवा कांग्रेस का संसद भवन घेराव तथा यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान को लेकर महत्वपूर्ण विचार विमर्श किये गए, इस मौके पर जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रत्येक बूथ 5 यूथ के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के हित में युवाओं तथा जनहित के मुद्दों पर मजबूती से कार्य करना जशपुर जिला युवा कांग्रेस की प्राथमिकता एवं दायित्व है,जिस पर जशपुर जिला युवा कांग्रेस खरा उतरेगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज जिस तरह से जशपुर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में सभी ब्लाक व विधानसभा से आए हमारे सैकड़ों कर्मठ कार्यकर्ता साथियों से मिल कर काफी उत्साह महसूस हो रहा है । उन्होंने सभी पदाधाकारियों और सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने, छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने, महिलाओं को युवा कांग्रेस से जोड़ने ,महिलाओं और युवाओं के समस्याओं के लिए मजबूती से उनके हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत की बात कही।

Advertisements

इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय पाठक, सहस्त्रांशु पाठक , विधानसभा अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत , विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी रूफी खान  जिला उपाध्यक्ष अमित एक्का  जिला महासचिव सौरभ रंजन लकड़ा जिला महासचिव शोमल तिर्की जिला महासचिव जयंत लकड़ा  पूर्व जिला महासचिव मो. रिज़्वी अंसारी पूर्व जिला सचिव आफ़ताब खान जी, युवा सरपंच रोहिताश्व भगत जी, अंकित गोयल जी,_
_

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष मनमोहन भगत जिला सचिव मिथलेश महंत, सरपंच संघ अध्यक्ष रोहित खलखो  बलवंत साय एवं अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।।_

 

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal