ताजा खबरें

Formation of village defense committee under the trust campaign of the police : पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत् ग्रामों में किया जा रहा है ग्राम रक्षा समिति का गठन,अब तक 102 ग्रामों में किया जा चुका है गठन, पुलिस एवं ग्रामीणों के मध्य त्वरित सूचना प्रसार तथा अपराध रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण माध्यम है ग्राम रक्षा समिति,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर पुलिस द्वारा विश्वास अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का जिले भर में आयोजन किया जा रहा है ताकि पुलिस और आम नागरिकों के बीच मधुर संबंध स्थापित किया इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला उत्पीड़न एवं अपराधों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है,

https://theprimenews24.com/world-earth-day-environmental-protection-is-the-responsibility-of-all-of-us-various-types-of-programs-were-organized-in-the-college-on-the-occasion-of-world-earth-day/

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन पर विश्वास अभियान के तहत् पुलिस तथा आमजन के मध्य पारस्पिरिक सहयोग तथा सामंजस्य स्थापित करने हेतु लगातार विश्वास की चौपाल, चलित थाना विभिन्न ग्रामों में लगाकर आमजन को नियमों, कानून के संबंध में जागरूक किया जा रहा है एवं इसी क्रम में ग्रामों से त्वरित सूचना प्राप्ति, ग्रामों में पुलिस के कार्यों से आमजन का सहयोग प्राप्त करने तथा अपराधों की रोकथाम हेतु ग्राम रक्षा समिति का कगठन किया जा रहा है।

https://theprimenews24.com/bike-thief-arrested-two-accused-arrested-in-the-case-of-motorcycle-theft-were-looking-for-a-customer-to-sell-the-stolen-motorcycle-in-kusmi-of-balrampur-district/

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में थाना चौकी के ऐसे ग्राम जो दूसरे राज्यों एवं दूसरे जिलों की सीमा से लगे हुये हैं वहां पुलिस आमजन तक लगातार पहुंच रही है एवं ग्राम रक्षा समिति का गठन कर रही है। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस द्वारा आईकार्ड प्रदान किया गया है एवं उनका व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया जा रहा है जिससे त्वरित रूप से सूचना प्राप्त किया जा सके एवं कार्यवाही की जा सके।

 

Rashifal