ताजा खबरें

मेडिकल कालेज अस्पताल के एसएनसीयू में चार नवजात की मौत।

अंबिकापुर: मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर के एसएनसीयू में एकाएक बिजली गुल हो जाने के कारण 4 नवजात शिशुओं की मौत होने की खबर है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरंभिक तौर पर यह कहा जा रहा है कि अस्पताल के एसएनसीयू में 20 मिनट तक बिजली आपूर्ति न होने से आक्सीजन की आपूर्ति में बाधा आने की वजह से नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई है। वैसे अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था के तहत 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रहती है। नवजातों की मौत के वक्त जनरेटर से बिजली आपूर्ति क्यों नहीं हुई, यह जांच का विषय है। मेडिकल प्रशासन ने इससे इंकार किया है कि बिजली न होने से यह हादसा हुआ। मेडिकल कॉलेज अस्पताल सरगुजा संभाग का सबसे बड़ा शासकीय चिकित्सा संस्थान है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर एसपी सीएमएचओ एवं मेडिकल कालेज के अस्पताल अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मेडिकल कालेज प्रशासन ने दावा किया है कि नवजात शिशुओं की मौत बिजली कटने के कारण नहीं हुई है। मामले की समुचित जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि नवजात शिशुओं की मौत की वजह क्या है। लापरवाही नहीं बरती गई तो मौत कैसे हुई।स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि जांच में लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Rashifal