ताजा खबरें

चलती ट्रेन में गैंगरेप की वारदात: महिला को TTE ने एसी कोच में बैठाया।

 

उत्तर प्रदेश: के संभल में चलती ट्रेन में गैंगरेप की वारदात सामने आई है. यहां TTE ने महिला को एसी कोच में बैठाया और मौका पाकर अपने दोस्त के साथ गैंगरेप किया. महिला ने टीटीई पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला ने जीआरपी पुलिस शिकायत करते हुए बताया कि टीटीई ने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया.

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal