छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी के गोरख धंधे का हुआ भंडाफोड़,यहां से चल रहा है नशे का काला कारोबार

रायगढ़ द प्राइम न्यूज नेटवर्क। ओडिसा के कालाहांडी जिले से तस्करी कर लाए जा रहे गांजा के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सारंगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिसा की ओर से दो तस्कर गांजा लेकर बिलासपुर जाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोहेला बरमकेला मार्ग पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान ओडिसा की ओर से आ रहे एक काले रंग की बाइक को जवानों ने जांच के लिए रोका। बाइक में सवार दो अज्ञात युवक बीच मे एक बोरा रखे हुए थे। बोरा की तलाशी लिए जाने पर पुलिस ने प्लास्टिक के पैकेट में रखे हुए 15 किलो, गांजा जब्त किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पिबना हरिजन पिता रापोंगा 30 वर्ष और नीलू मांझी पिता गजाचन्द्र के रूप में कई गई है। आरोपित,ओडिसा के कालाहांडी जिले के रहवासी हैं। आरोपितों के खिलाफ पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

Rashifal