गाज : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में जिले में हुई 4 लोगों की हुई मौत, 3 की हालत बनी हुई है गंभीर, पढ़िए विस्तार से पूरा घटनाक्रम,,,

जशपुर जिले में वर्षा ऋतु शुरू होते ही वज्रपात की घटनाएं होनी अब जिले में शुरू हो गई है आए दिन अब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय गाज की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है जिन का इलाज इलाज जारी है ,

पहली घटना जशपुर जिले के सन्ना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है, वही 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना में लगभग दर्जनभर लोग घायल होने की जानकारी मिली है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है,

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्ना के साप्ताहिक बाजार में बुधवार की दोपहर दो से तीन बजे के आसपास आकाश की बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 2 लोग की हालत गंभीर बनी हुई है, एवं दर्जन भर लोगों घायल हो गए है, जानकारी के मुताबिक दोपहर में मौसम बदल गया और अचानक आंधी तूफ़ान व बारिश के साथ बिजली चमकने लगी, इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दर्जनों लोग इसकी चपेट में आ गए जिसमें 2 पुरुष व 1 बच्चे की मौत हो गई है,

इसके अलावा अन्य लोग भी इसकी चपेट में आए हैं जिन्हे बिजली का झटका लगा है। एहतियातन स्थानीय प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगा हुआ है।तहसीलदार सुनील गुप्ता ने 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतकों में संजू राम 11 वर्ष पिता बिगु राम जाति कोरवा निवासी मधुपुर कवई, भीखनाथ 23 वर्ष पिता संतरु जाति उरांव ग्राम बम्हनी, विजय मिंज 56 वर्ष पिता आह्लाद रानी बगीचा जशपुर की मौत हो जीभे,

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायलों में सैनाथ 28 वर्ष पिता जोगी राम निवासी डुमरकोना छिनगा टोली, नीलेश्वर यादव पिता जवाहर 15 वर्ष निवासी जमुनियापाठ हैं, जिनका ईलाज चल रहा है। वहीँ अन्य लोगों को मामूली झटके आए है जिनका प्राथमिक उपचार सन्ना अस्पताल में किया जा रहा है।
वहीँ पुलिस शव पंचनामा कर पीएम की कार्यवाही में जुटी हुई है।

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने बताया कि घटना की सुचना पर तत्काल रेस्क्यू दल रवाना किया गया है। मौके पर तहसीलदार पंहुच चुके हैं। घायलों का ईलाज स्थनीय अस्पताल में कराया जा रहा है। आपको बता दें कि 29 मई को भी बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास आकाशीय बिजली गिरी थी जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी।

जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज सन्ना बाजार डांड में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 मृतकों के परिजनों को RBC 6/4 के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता से करवाने के बगीचा एसडीएम और सन्ना तहसीलदार को घायल मरीजों का ईलाज के लिए रायपुर या अम्बिकापुर भी ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी तो इसकी भी सुविधा स्वास्थ्य अमला को करने के सख्त निर्देश दिए हैं

 

गाज की चपेट में आने से पिता की मोके पर मौत बेटे की हालत नाजुक

वहीं दूसरी घटना जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड में आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक बच्चा घायल हो गया है, जानकारी के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र है जो पेड़ के नीचे बारिश के दौरान बचे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, आपको बता दे कुछ देर पूर्व ही जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है वही दो लोग गंभीर घायल हैं

मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के फरसाबहार थाना क्षेत्र के तुंबा चौक की है, जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्र फरसाबहार से अपने गांव नवा खेड़ा लौट रहे थे, इसी दौरान तुंबा चौराहे के पास तेज बारिश होने लगी जिस से बचने के लिए सड़क किनारे बरगद के पेड़ के नीचे खड़े हो गए तभी आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए,

घटना में मृतक पिता जगरनाथ बर्लिया निवासी लवाकेरा रेंगारमुंडा की मौके पर ही मौत हो गई वही पुत्र केसरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया जिस की स्थिति नाजुक बनी हुई है घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से फरसाबहार अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार जारी है ।

 

Rashifal