डबरी में मिली युवती की लाश, पत्थर से कुचलकर मारने की आशंका।

 

बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली है। युवती का शव कौड़िया गांव के मुक्तिधाम के डबरी किनारे मिला है। चबूतरे से डबरी तक घसीटने के निशान हैं। पत्थर से कुलकर मारने की आशंका जताई जा रही है। अभी युवती पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, कौड़िया गांव के मुक्तिधाम के पास एक डबरी स्थित है। रविवार की सुबह जब लोग खेत जा रहे थे तभी एक व्यक्ति ने डबरी में एक युवती का शव देखा। युवती के आस-पास खून फैला हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।

 

शरीर पर चोट के निशान

पुलिस के मुताबिक युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। युवती काले रंग की टीशर्ट और जींस पहनी हुई है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सिर पर किसी भारी चीज से मारने के निशान हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Rashifal