भोपाल: युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने युवा नीति की घोषणा करते हुए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है। मध्य प्रदेश सरकार ने आदिवासी युवा कलाकारों को हर महीने 10 हजार रुपये देने की घोषणा की है. इसके लिए उन्हें फेलोशिप प्रोग्राम से जोड़ा जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने युवा नीति लागू की है। इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए सबसे बड़ी अप्रेंटिस योजना मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना शुरू की है।